फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच 65 प्रभारी ब्रह्म प्रकाश की टीम ने चोरी तथा अवैध हथियार के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गया आरोपी का नाम सागर उर्फ दशरथ है जो बिहार के पटना का रहने वाला है और फिलहाल गौंछी में किराए के मकान पर रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को चोरी की पिकअप गाड़ी तथा अवैध हथियार सहित आगरा कैनाल रोड सौतई गांव से काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को थाना सदर बल्लभगढ़ लाकर उसके खिलाफ अवैध हथियार अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी ने बताया कि यह बोलेरो पिकअप गाड़ी उसने सेक्टर-58 एरिया से चोरी की थी जिसके लिए चोरी का एक मुकदमा सेक्टर-58 थाने में दर्ज है। इससे पहले भी स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे चुका है और आरोपी के खिलाफ सेक्टर-58 थाना एरिया में एक मुकदमा दर्ज है जिसमें आरोपी जमानत पर चल रहा है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।