फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी संदीप कुमार की टीम ने घर से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम मुकेश है आरोपी फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम एएसआई सुरेश मलिक, सुरेश सिपाही सुशील और जगबीर ने आरोपी को अपने सूत्रो से प्राप्त सूचना से रेड कर समयपुर चुंगी से काबू किया है आरोपी से पूछताछ में थाना सेक्टर-58 के चोरी के मामले में लैपटॉप बरामद किया गया है। आरोपी ने पूर्व में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी पर अवैध हथियार का मामला भी दर्ज है। आरोपी सैलून की दुकान पर काम करता है। आरोपी नशा करने का आदि है नशे की पूर्ति के लिए आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी लैपटॉप को बेचना चाहता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।