फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने गांजा तस्करी करने के आरोपी मनोज को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 30 मार्च को क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम गस्त पर थी। गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से एक व्यक्ति द्वारा गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज निवासी गांव सोलरा मोहना जिला पलवल को सेक्टर 85 एरिया फरीदाबाद से काबू करके 2.050 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के विरुद्ध थाना खेड़ीपुल में एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह डिलीवरी बॉय काम करता है। वह गांजा को पटना बिहार से 8000 रूपए में खरीद कर लाया था।
आरोपी को अधिक पूछताछ के लिया न्यायालय में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।