फरीदाबाद। लूट की कोशिश कर रहे तीन आरोपियों के अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने काबू कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व दो लोहे की रॉड बरामद की है।
बीती 31 दिसम्बर की रात को अपराध शाखा टीम को सूचना मिली कि गांव भनकपुर में तीन लडके मोटरसाइकिल पर अवैध हथियार के साथ वाहन चालको को लूटने की फिराक में है। जिस सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा गांव भनकपुर से गांव सीकरी रोड पर दिल्ली-मुम्बई हाईवे फ्लाई ओवर के नीचे बीच रोड पर तीन नौजवान लडके रोड के दोनो तरफ से एकदम गाड़ी को रोकने के लिए रोड पर आकर गाड़ी के सामने खड़े हो गये जिनके हाथो में लोहे का सरिया व देशी कट्टा दिखाई दिए। जिनमे से दो ने एक दम सरकारी गाडी के दोनों साइड की खिडक़ी के पास आकर खडे हो गये और दोनों ने एक साथ कहा की जो भी है निकल लो। तीसरा लडका गाडी के आगे पिस्तौल लेकर खडा था। पुलिसकर्मी ने गाड़ी के अंदर की लाइट जलाई तो पुलिस को वर्दी में देखकर तीनों लडके भागने लगे, जिनको अपराध शाखा टीम ने काबू कर लिया। देशी पिस्तौल सहित पकडे गए असलान उर्फ भब्बल निवासी पैमा खेडा रोड मदीना कालोनी नकलपुर पुन्हाना नूंह, दूसरे लडका अनीस उर्फ अन्नी निवासी पैमा खेडा से एक लोहे का सरिया तथा तीसरा लडका साहिद निवासी पैमा खेडा को भी लोहे के सरिया के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर.58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियो का अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर पाया कि असलान उर्फ भब्बल के विरुद्ध पुन्हाना में नशा तस्करी का तथा थाना सेक्टर.58 में अवैध हथियार के साथ लूट का मामला दर्ज है। आरोपी अनीस उर्फ अन्नी के खिलाफ पुन्हाना में चोरी व पीओ का मामला दर्ज है।