फरीदाबाद। एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम ने अवैध शराब तस्करी के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संजय उर्फ मूंगफली है जो फरीदाबाद की गांधी कालोनी का रहने वाला है। पुलिस ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध शराब सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से डेढ़ पेटी अवैध शराब रॉयल स्टैग व मस्ताना बरामद की गई। पुलिस पूछताछ करने पर आरोपी आना-कानी करने लगा जिसके पश्चात उसे थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पैसे कमाने के लालच में अवैध शराब तस्करी करता था। आरोपी ने बताया कि वह पास के ठेकों से शराब लाकर इसे महंगी दामों पर बेचने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।