फरीदाबाद। पुलिस चौकी सेक्टर-15ए इंचार्ज प्रदीप कुमार की टीम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रमोद कुमार है। आरोपी सेक्टर-15-ए का रहने वाला है। आरोपी ने गुप्ता क्लीनिक हेल्थ सेंटर के नाम से क्लीनिक खोल रखा है। आरोपी के खिलाफ सीएम विंडो दरखास्त पर एक टीम बनाई गई जिसमें डा. मान सिंह एएसएमओ, रामनिवास एमओ कौराली, डा. तरुण शर्मा डेन्टल सर्जन की टीम के साथ थाना पुलिस टीम शामिल थी। बनाई गई टीम ने गुप्ता क्लीनिक हेल्थ सेंटर पर जाकर प्रमोद कुमार से क्लीनिक संबंधी दस्तावेज मांगी तो आरोपी दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। जिसे मेडिकल टीम ने पुलिस टीम की सहायता से मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ सिविल सर्जन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी से मौके पर दवाई, उपचार का सामान व दवाईयों के बिल बरामद किए गए हैं। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिछले 15 साल से क्लीनिक चला रहा है। आरोपी ने कंपाउंडर का काम सीखा था उसके बाद अपना क्लीनिक चला रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना सैन्ट्रल में मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।