फरीदाबाद। एवीटीएस फरीदाबाद की टीम ने गाडी में देसी कट्टा व जिंदा रोंद ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोसिम गांव बिसरु जिला नूहं का रहने वाला है। जिसको एवीटीएस टीम ने नाकाबंदी के दौरान सिकरोना से गाडी में देसी कट्टा व जिंदा रोंद ले जाते काबू किया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर-58 में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया कि उसने देसी कट्टा व जिंदा रोंद को पुन्हाना में किसी अनजान व्यक्ति से हवाबाजी के लिए 5000 रूपए में खरीदा था। आरोपी ट्रैक्सी ड्राइवर का काम करता है। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।