फरीदाबाद। हरियाणा सरकार अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठा रही है और खनन विभाग लगातार इस पर नजर बनाए हुए है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार विभाग के महानिदेशक के.एम. पांडुरंग खुद खनन विभाग की गतिविधियों पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं। सरकार का मुख्य लक्ष्य खनन प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाना और अवैध खनन को जड़ से खत्म करना है।
जिला खनिज अधिकारी कमलेश बिधलान ने बताया कि खनन विभाग की टीम द्वारा विभागीय जांच अभियान के तहत पाली नाका पर की गई कार्रवाई में एक ट्रक को बिना ई.रवाना बिल के पकड़ा गया। टीम ने जब वाहन को रोककर दस्तावेजों की जांच की तो चालक के पास खनिज से संबंधित कोई वैध बिल उपलब्ध नहीं था। कमलेश बिधलान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खनिज वाहन को सम्बंधित पुलिस स्टेशन में निर्धारित नियमों के तहत जब्त कर लिया गया है।