फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने देशी कट्टा सहित आरोपी अमन खान को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया के क्राइम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने आरोपी अमन खान निवासी तिगांव फरीदाबाद को सेक्टर-37 पैट्रोल पम्प के पास से काबू किया है। आरोपी से मौका पर एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 6 महीने पहले बुलंदशहर से मुहर्रम के दौरान किसी व्यक्ति से देसी कट्टा लेकर कर लाया था। वह नशा करने का आदी है तथा आटो चलाने का काम करता है, जिसको पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। आरोपी का पूर्व में अपराधिक रिकार्ड भी है।