फरीदाबाद। हरियाणा के सभी महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा एसीआर में हेल्थ रिपोर्ट के अनावश्यक कालम को हटाने के लिए ज्ञापन दिया और ताली-थाली बजाकर सरकार व विभाग से गुहार लगाई कि हेल्थ रिपोर्ट का सार्वजानिक होना किसी भी व्यक्ति की निजता को भंग करता है और अगर विभाग वाकई में शिक्षकों के स्वास्थ्य की चिंता करता है तो उन्हें मेडिकल लीव की सुविधा प्रदान की जाये। इस हेल्थ स्टेटस में कॉलेज टीचर को लिपिड प्रोफाइल, किडनी टेस्ट लिवर फंक्शन, शुगर टेस्ट कराने होंगे और फिर सरकार को टेस्ट रिपोर्ट सबमिट करनी होगी, तभी एसीआर सबमिट होगी।
एचजीसीटी की महासचिव डॉ.प्रतिभा चौहान ने कहा कि ये सब रिपोर्ट विभाग को जमा कराने के पीछे विभाग ने ना तो कोई ठोस कारण दिया है और ना ही ये स्पष्ट किया है कि इतने सारे टेस्टों को कराने के लिए मेडिकल लीव या डयूटी लीव दी जायेगी, क्यों कि अभी तक कॉलेज शिक्षकों को कोई मेडिकल लीव नहीं मिलती।
नेहरू कॉलेज फरीदाबाद के सभी स्टाफ सदस्यों ने एसीआर से हेल्थ रिपोर्ट को हटाने के लिए थाली बजाई और डीजी, एसीएस को प्राचार्य महोदय के माध्यम से ज्ञापन भी दिया कि लंबे समय से रुके हुए सेलेक्शन ग्रेड, सीनियर ग्रेड यूजीसी नोटिफिकेशन, नोशनल इंक्रीमेंट, पी.एच.डी इंक्रीमेंट आदि को प्रदान किया जाये।