फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के एक्स सर्विस मैन कॉर्पोरेशन बनाने पर विचार करने के फैसले पर फरीदाबाद में सैनिकों व पूर्व सैनिकों ने खुशी जतायी है। उनका मानना है कि हरियाणा सरकार का यह फैसला केंद्रीय सरकार के वन रैंक वन पेन्शन (ओआरओपी) के फैसले से कम महत्वपूर्ण नहीं है, इससे ना केवल पूर्व सैनिकों, उनके परिवारों व आश्रितों को सहायता मिलेगी बल्कि सेना के तीनों अंगों में भर्ती होने के इच्छुक हरियाणा वसियों को सेना में बढ़-चढ़ कर भर्ती होने की प्रेरणा मिलेगी।
इस फैसले से सेना के तीनो अंगों में भर्ती हो रहे अग्निवीरों, चाहे वो प्रदेश के लडक़े हों या लड़कियां उनको सेवा काल के पश्चात सेटल होने, उन्हें व दूसरे पूर्व सैनिकों को भी रिटायरमेंट के पश्चात एक मुश्त बड़ी राशि मिलने पर उसे अपने व्यवसाय में लगाने, व्यवसाय आरम्भ करने की ट्रेनिंग लेने, उद्यमी बनने, हरियाणा में उद्योगों को बढ़ावा देने व दूसरी नौकरी लेने में भी सहायता मिलेगी। पूर्व सैनिक व एडवोकेट विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल ने मनोहर लाल की सरकार के इस ओर ध्यान देने व इस ओर काम करने को उचित ठहराया। उन्होंने बताया कि इस ओर मार्च 2021 से काम किया जा रहा है व हरियाणा के बाद गठित हुए प्रदेशों में इस तरह के निगम काफी पहले ही बना दिए गए थे लेकिन हरियाणा के 1966 में राज्य के रूप में गठित होने के पश्चात सैनिकों व पूर्व सैनिकों के लिए निगम बनाने पर विचार करने में देर अवश्य हुई है लेकिन यह एक बहुत बड़ा व महत्वपूर्ण कदम है। किसी भी और सरकार या पार्टी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जबकि सेना के तीनो अंगों में हरियाणा प्रदेश की सबसे बड़ी भागीदारी है।
सतिंदर दुग्गल ने विश्वास जताया कि इस निगम की स्थापना कम्पनी ऐक्ट 2013 के सेक्शंन 2(45) या राज्य सरकार के द्वारा कंट्रोल निगम के रूप में एक मजबूत एक्ट के तहत होगी व यह निगम अन्य राज्यों में कार्य कर रहे निगमों से बेहतर होगा व उसके कार्य क्षेत्र में सैनिकों की कई समस्याओं को भी शामिल किया जाएगा।
उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार अर्टिकल ऑफ एसोसिएशन एमेमोरंडम ऑफ एसोसिएशन व बायलॉज बनाने में सभी से सुझाव आमंत्रित करेगी व एक निश्चित समय सीमा में यह कार्य सम्पन्न किया जाएगा। सतिंदर दुग्गल ने सभी पूर्व सैनिकों को जहां एक ओर बधाई दी तो दूसरी तरफ उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जन नायक जनता पार्टी के सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल एसएस राठी, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष कर्नल गोपाल सिंह व प्रदेश महासचिव कमांडर वीएम त्यागी व उनकी सम्पूर्ण टीम को धन्यवाद दिया व विशेष रूप से अंबाला के कर्नल हिम्मत सिंह को इस प्रेरणा के लिए धन्यवाद दिया।