फरीदाबाद। जिला फरीदाबाद की प्रथम मिक्स नेट बॉल एसोसिएशन का गठन हुआ। एसोसिएशन का प्रधान दीपक कपिल, कोषाध्यक्ष संदीप डागर और नरेंद्र जैन को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया। हरियाणा मिक्स नेटबॉल एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं ऑब्जर्वर सुनील भारद्वाज द्वारा एफिलेशन का पत्र सौंपा गया। एसोसिएशन द्वारा फरीदाबाद में इस खेल के टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे और इस खेल का ज्यादा से ज्यादा प्रमोशन किया जाएगा ताकि बच्चों में इस खेल के प्रति रुचि पैदा हो सके और फरीदाबाद से ज्यादा से ज्यादा खिलाडिय़ों का नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भागीदारी हो सके।