फरीदाबाद। श्री महावीर मंदिर सेवा समिति महावीर नगर सैयदवाड़ा ओल्ड फरीदाबाद की ओर से श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए बस द्वारा हरिद्वार रवाना किया गया। इस अवसर पर पंडित राजीव शास्त्री ने सनातन रीति अनुसार पूजा-पाठ उपरांत श्रद्धालुओं को बस में सवार कराया। इस दौरान आयोजकों ने गंगा स्नान जाने वाले श्रद्धालुओं को गाजे-बाजे के साथ विदा किया। इस अवसर पर सभी ने वीर बजरंग बली के गंगनचुंबी जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। गंगा स्नान से श्रद्धालुओं के लौटने पर आगामी 8 नवंबर को गुरु पर्व के अवसर पर सैयदवाड़ा गंज मोहल्ला गुरुद्वारा में प्रात:11 से 12 बजे तक कीर्तन होगा तथा इसके उपरांत विशाल लंगर का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख सेवादार मूलराज नन्द्राजोग, टीटू मटकेवाला, टोनी पहलवान, सुनील कुमार, पवन धवन, इंद्र मल्होत्रा, रमेश मेहता, विक्की मल्होत्रा, कमल नन्द्राजोग, सोनू मल्होत्रा, जसकरण मेहता, महिला मंडल से सीमा शर्मा, सुमन अरोड़ा, शोभा गिरधर, सुनीता सैनी, कृष्णा, किरण अरोड़ा, भागवंती, दर्शना, पिंकी धमीजा आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रमुख सेवादार टोनी पहलवान व सुनील कुमार ने बताया कि श्री महावीर मंदिर सेवा समिति द्वारा समय-समय पर श्रद्धालुओं को गंगा स्नान के लिए भेजा जाता है, इसी कड़ी में आज भी बस द्वारा श्रद्धालुओं को गंगा स्नान हेतु हरिद्वार प्रस्थान किया गया। उन्होंने बताया कि मान्यता है कि हर की पौड़ी के घाटों पर गंगा स्नान करने से सभी दुखों का नाश होने के साथ ही मोक्ष की प्राप्ति होती हैण् साथ ही सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। हरिद्वार में गंगा किनारे बने सभी घाटों का विशेष महत्व है।