फरीदाबाद। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में दिनों-दिन जजपा निरन्तर मजबूत हो रही है। आदमपुर चुनाव के परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि देश व प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को सिरे से नकार दिया है। श्री चौटाला फरीदाबाद के सैक्टर-16 में जजपा के जिला महासचिव हरिराम किराड़, अनिल किराड़ द्वारा आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने गांव धौज में डा. अकबर द्वारा आयोजित सभा को सम्बोधित किया। जनसभा के आयोजक हरिराम किराड़, अनिल किराड़ ने श्रभ् चौटाला का पगड़ी बांधकर व बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों ही सभाओं में युवा कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र के मौजिज लोगों ने ढोल नगाड़े द्वारा पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष का अभिनंदन किया।
जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पंचायत चुनावों की घोषणा हो चुकी है और जिस तरीके से पिछले तीन साल में नगरपालिका के चुनावों में जननायक जनता पार्टी ने बढ़ोतरी की है तो पंचायत और नगर निगम के चुनाव में भी पार्टी निश्चित तौर पर बढ़त हासिल करेगी। उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस धरातल में जा रही है और देश व हरियाणा प्रदेश की जनता इनको नकार चुकी है। आदमपुर उपचुनाव का परिणाम सबके सामने है।
डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी का कुनबा लगातार बढ़ रहा है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में जननायक जनता पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहेगा।
इसके अलावा सुंदर शर्मा, शीतल राजभर, इंदरजीत, सौरभ, सुमित, विशाल ने जेजेपी का दामन थामा। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक हरिराम किराड़, अनिल किराड़, डॉक्टर अकबर और पूर्व विधायक रमेश खटक, जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश भाटिया, राष्ट्रीय सचिव कृष्ण जाखड़, ठाकुर राजाराम, तेजपाल डागर, उमेश भाटी, अजय भड़ाना, नलिन हुड्डा, हरमीत कौर महिला जिला अध्यक्ष, जिला प्रवक्ता अनिल खुटेला, अमर सिंह दलाल, डालचंद सारन के अलावा बहुत गणमान्य लोगों और धौज, फतेहपुर तगा, टीकरी खेड़ा सहित अल्पसंख्यक गांव की सरदारी मौजूद रही।