फरीदाबाद। हरियाणा भंडारण निगम के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आशीर्वाद से पृथला क्षेत्र बिना भेदभाव समान रूप से चहुंमुखी विकास करवाया जा रहा है, लोगों को शहरों की तर्ज पर बुनियादी सुविधाएं देने के लिए सरकार पूरी तरह से कृतसंकल्पित है। श्री रावत गांव सरूरपुर में 42.50 लाख की लागत से फिरनी के कार्य तथा दुर्गा कालोनी में 22 लाख की लागत से बनने वाले रास्ते का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रह थे। इस दौरान लोगों ने विधायक नयनपाल रावत का फूल मालाओं से स्वागत किया।
श्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकासपरक सोच के चलते बिना भेदभाव के समान विकास कार्य करवाए जा रहे है और भाजपा सबका साथ-सबका विकास सबका विश्वास की नीति के तहत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास का यह पहिया बदस्तूर जारी रहेगा और आने वाले समय में पृथला क्षेत्र विकास के मामले में फरीदाबाद ही नहीं अपितु हरियाणा का सबसे अव्वल क्षेत्र बनकर उभरेगा।
इस मौके पर रणसिंह सरपंच, टेकचंद सैनी, साजिद, नेत्रराम सैनी, गोपाल सैनी, बलजीत नंबरदार, कुंदन सैनी, दिनेश, बालकिशोर, राज सिंह, नन्दकिशोर सैनी, सतीश सैनी, मनोज सैनी, लक्ष्मण तंवर, दिगम्बर चौधरी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।