फरीदाबाद। नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा आज लगातार दूसरे दिन भी लोकल मांगों को लेकर टूल डाउन हड़ताल जारी रही।
गौरतलब है कि निगमायुक्त ने अभी तो कल संघ नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया और बगैर फैसले लिए बातचीत से उठ कर चले गए जिससे यूनियन नेताओं में निगमायुक्त के खिलाफ नाराजगी बढ़ गई आज भी निगमायुक्त ने अपने व्यवहार की पुनरावृति करते हुए संघ नेताओं को 3 बजे बैठक के लिए बुलाया और उससे पहले दूसरी बैठक शुरू कर दी। यूनियन नेता बाहर खड़े इंतजार करते रहे यूनियन नेताओं ने फैसला लिया है कि निगम आयुक्त की हठधर्मिता एवं वार्ता हीनता के खिलाफ कल निगम कल भी टूल डाउन हड़ताल जारी रहेगी। संघ नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कल निगम आयुक्त की इस हठधर्मिता के खिलाफ संग बड़े आंदोलन का भी ऐलान करेगा। कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि नगर निगम स्तर की मांगों का समाधान होने तक नगर निगम में टूल डाउन हड़ताल जारी रहेगी जब तक नगर निगम प्रशासन द्वारा 2 वर्षो का तेल साबुन नहीं दिया जाएगा तथा एलटीसी, एसीपी स्केल के एरियर का भुगतान करने, नियमित अनियमित कर्मचारियों का वेतन दीपावली से पहले देने, वर्दी एवं जूते देने, सीवर मैनो व बेलदारों को रेनकोट देने, सफाई कर्मचारियों को तोलिया व ट्रैक सूट देने तथा सफाई व सुरक्षा के उपकरण आदि देने की मांग को लेकर नगर निगम मुख्यालय पर टूल डाउन हड़ताल जारी रहेगी।
आज की टूल डाउन हड़ताल की अध्यक्षता सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान गुरचरण खांडिया ने की तथा संचालन सचिव कृष्ण चिंडालिया ने किया क्रमिक टूल डाउन हड़ताल में सफाई कर्मचारियों, सीवरमैनो, बेलदार, ड्राइवरों, जूनियर इंजीनियरों, सैनिटेशन इंस्पेक्टरों, क्लर्को, इलेक्ट्रीशन विभाग सहित अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भी भाग लिया। आज की टूल डाउन हड़ताल में नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश शास्त्री के अलावा उपमहासचिव सुनील चिंडालिया, राज्य ऑडिटर परशराम अधाना, राज्य सचिव अनूप चिंडालिया, संघ के जिला प्रधान दलीप बोहत, जिला सचिव नानक खेरालिया, जूनियर इंजीनियर यूनियन के प्रधान वीर सिंह तेवतिया, सचिव अजय शास्त्री, बेलदार यूनियन के प्रधान शहाबुद्दीन, इलेक्ट्रिशियन यूनियन के प्रधान मनोज शर्मा, सैनिटेशन स्टाफ यूनियन के प्रधान शिव कुमार, ड्राइवर यूनियन के प्रधान वेद भड़ाना, सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव बलबीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी नेताओं ने आज निगम आयुक्त की बेरुखी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक निगम आयुक्त कर्मचारियों की स्थानीय मांगों का समाधान नहीं करेंगे तब तक नगर निगम में टूल डाउन हड़ताल जारी रहेगी।