फरीदाबाद। ग्रेटर फरीदाबाद की विभिन्न सोसायटियों की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों के प्रतिनिधित्व में गठित ग्रेफा एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता एवं डीसीपी सेंट्रल ऊषा रानी से औपचारिक मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने नहर पार क्षेत्र की सोसायटियों में रह रहे हजारों नागरिकों से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुरक्षा और जनसुविधा संबंधित मुद्दे प्रमुखता से रखे।
बैठक के दौरान ग्रेफा एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने पुलिस आयुक्त के समक्ष क्षेत्र में घटती गश्त, असामाजिक तत्वों की बढ़ती गतिविधियों, ट्रैफिक अव्यवस्था, महिलाओं की सुरक्षा, सीसीटीवी कवरेज की कमी तथा स्थानीय पुलिस की आरडब्ल्यूए के साथ समन्वय की कमी जैसी गंभीर समस्याएं रखीं। इस पर पुलिस आयुक्त सतेंद्र गुप्ता ने पूरी गंभीरता से बातों को सुना और डीसीपी सेंट्रल को निर्देश दिए कि वह इन समस्याओं के समाधान हेतु जरूरी कदम उठाएं और संबंधित अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक करें।
पुलिस आयुक्त के निर्देशों के बाद ग्रेफा प्रतिनिधिमंडल ने डीसीपी सेंट्रल ऊषा रानी से मुलाकात की। वहां डीसीपी ने प्रतिनिधियों से विस्तृत जानकारी ली और आश्वासन दिया कि प्रशासन आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रेफा से आग्रह किया कि वे एक विस्तृत समस्या सूची लिखित रूप में तैयार कर शुक्रवार तक कार्यालय में प्रस्तुत करें। साथ ही, उन्होंने आगामी शुक्रवार को एक संयुक्त बैठक करने की घोषणा की जिसमें पुलिस प्रशासन, ग्रेफा एसोसिएशन और आरडब्ल्यूए के सदस्य मौजूद रहेंगे।
इस बैठक में क्षेत्र में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने, महिला सुरक्षा के लिए पुलिस पेट्रोलिंग पॉइंट स्थापित करने, ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार लाने तथा स्थानीय थानों और आरडब्लूए के बीच संवाद एवं समन्वय को बेहतर करने जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी।
ग्रेफा एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट ओपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक नागरिकों की सुरक्षा और प्रशासनिक सुधारों की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने कहा कि सोसायटियों के निवासी लंबे समय से बुनियादी सुरक्षा सुविधाओं की मांग कर रहे हैंए जिन्हें अब प्रशासन के सहयोग से पूरा किया जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ग्रेफा एसोसिएशन का उद्देश्य केवल शिकायत करना नहीं, बल्कि प्रशासन के साथ मिलकर समाधान निकालना है। शुक्रवार को होने वाली बैठक में सभी सोसायटियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे और मिलकर एक रोडमैप तैयार किया जाएगा ताकि ग्रेटर फरीदाबाद को सुरक्षित, व्यवस्थित और नागरिकों के लिए सुगम बनाया जा सके।
इस मौके पर एडवोकेट ओपी शर्मा, अध्यक्ष ग्रेफा एसोसिएशन, विकास खत्री जनरल सेक्रेटरी, अरुण भारतीय जॉइंट सेक्रेटरी, विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल एग्जीक्यूटिव मेम्बर, सुमेर खत्री, राजकुमार भाटी, हर्षिंदर भाटी, बी एस राणा, प्रेसिडेंट, साईं पार्क सोसाइटी, पिनाका रंजन जनरल सेक्रेटरी साईं पार्क सोसाइटी के सदस्य मौजूद रहे।