फरीदाबाद। सीबीआई ऑफिसर बनकर बेटे की गिरफ्तारी का डर दिखा कर लाखों रूपए ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने आरोपी खाताधारक को दौसा राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में आदर्श नगर फरीदाबाद निवासी एक महिला ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 17 फरवरी 2024 को उसके व्हाट्एप नम्बर पर एक कॉल आया जिसने खुद को सीबीआई ऑफिसर बताया। जिसने बताया कि शिकायतकर्ता के बेटे को रेप के केस में गिरफ्तार किया गया है अगर वह केस दर्ज होने से पहले उनके खाता में रूपये भेज देगी तो उसके बेटे को छोड़ दिया जायेगा। जिससे वह घबरा गयी और उसने ठगों के खाता में 3,19,999 रूपए भेज दिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुरज निवासी गांव हिंगोटा जिला दौसा, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपना खाता नम्बर ठगों को दे रखा था। वह खुद ही अपने खाता को ऑपरेट करता था, खाता में आये रूपये को निकलवाकर ठगों द्वारा बताये गये दूसरे खातों में डलवा देता था। इसके खाता में ठगी के 1,75,000 रूपए आये थे। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।