फरीदाबाद। असम राइफल में असिस्टेंट कमांडेंट से मारपीट करने के दो आरोपियों को भूपानी की टीम ने काबू किया है।
रोहित कुमार निवासी गांव बिसरख गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश ने थाना भूपानी में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह असम राईफल में बतौर असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर तैनात है तथा 23 जून की रात को वह अपने दोस्तों के साथ गांव भंगरोली में अपने एक अन्य साथी के फार्म पर पार्टी करने गये थे। उस दिन वह अपने साथियों के साथ पास में ही स्थित एक ठेके पर बियर लेकर अपनी कार में बैठ गए। जहां पर पहले से ही कुछ लोगो बैठे हुए थे। जिन्होंने हम पर पत्थरों से हमला कर गाडी के शीशे तोड दिए, सोने की चैन भी छीन ली तथा मौके से फरार हो गए। जिस संबंध में थाना भूपानी में संबंधित धाराओं मे मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना टीम भूपानी की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए मोहित निवासी बांदी मोहर जिला सतना मध्य प्रदेश व शुभम निवासी रामपुर जिला अयोध्या उत्तर प्रदेश हाल वासी भठ्ठा कालोनी, सिलारपुर, सेक्टर 39 फरीदाबाद को गांव किडावली एरिया से गिरफ्तार किया गया है।
प्रारंभिक पुछताछ में सामने आया कि आरोपी गौरव को बेटा हुआ था जिस पर 23 जून की रात को आरोपीगण अपने अन्य साथियों के साथ गांव किडावली के पास स्थित ठेके पर शराब पीकर पार्टी कर रहे थे। तभी गाडी में कुछ लोग आए और उन्होंने उनको इशारा कर नेपाली कहा कि जिस पर उनकी उन व्यक्तियों से कहासुनी हो गई, फिर उन्होंने मिलकर उनकी गाडी पर वहां पडी टाईलो से हमला कर दिया तथा मौके से अपने वाहनों मे बैठकर फरार हो गए। मोहित प्राईवेट नौकरी करता है व शुभम बेरोजगार है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।