फरीदाबाद। चोरी की मोटरसाईकिल बेचने की कोशिश करने के आरोप में क्राइम ब्रांच सैक्टर-48 की टीम ने एक युवक को काबू किया है।
23 जून को क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम बडख़ल झील चौक एरिया में गस्त पर थी गस्त के दौरान अपने गुप्त सुत्रो से सूचना प्राप्त हुई की सोनू उर्फ सूरज चोरी की मोटरसाईकिल को बेचने के लिये पटेल चौक पर कब्रिस्तान की दीवार के पास खड़ा हुआ है।
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने आरोपी सोनू निवासी भारत कालोनी फरीदाबाद को पटेल चौक एरिया से चोरी की मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में सामने आया की आरोपी सोनू ने चोरी की मोटरसाईकिल बदरपुर बॉर्डर से किसी व्यक्ति से 5000 रुपये खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी का मामला दर्ज है। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।