फरीदाबाद। क्राईम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी निक्कू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने निक्कू निवासी दिपाली एनक्लेव नवीन नगर को बाईपास रोड़ सेक्टर-37 नजदीक ईको ग्रीन से काबू कर एक देसी कट्टा बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना सराय ख्वाजा फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी करोल बाग दिल्ली में कपड़ो की ड्राई क्लीन का काम करता है। उसे देशी कट्टा अगवानपुर के पास जंगल में एक प्लास्टिक बैंग में पड़ा मिला था। जिसको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।