फरीदाबाद। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने राज्य कमेटी के आह्वान पर अपनी मांगों को लागू करने एवं 9 जुलाई की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का नोटिस देने के लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन करके अपनी मांगों का ज्ञापन तहसीलदार यशवंत सिंह को सौंपा।
इस मौके पर सीटू की ओर से भी सरकार से न्यूनतम वेतन रिवाईज करके 26 हजार रुपए करने और ऑटो रिक्शा की मांगों और समस्याओं का समाधान करने के बारे भी अलग-अलग ज्ञापन दिए गए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के सैकड़ो ग्रामीण सफाई कर्मचारी टाउन पार्क सेक्टर-12 में एकत्रित हुए यहां पर एक विरोध सभा का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता जिला के उप प्रधान महेंद्र सिंह ने की जबकि कार्रवाई का संचालन जिला सचिव राजू लोहट ने किया। इस अवसर पर सीटू के उपाध्यक्ष शिव प्रसाद और सह सचिव विजय झा ने कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया। इस विरोध सभा को आशा वर्कर की जिला प्रधान हेमलता और मिड डे मील वर्कर की जिला प्रधान कमलेश ने भी संबोधित किया।
इस विरोध सभा में सीटू के जिला प्रधान निरंतर पराशर, दिनेश पाली, राजू नरियाला, के पी सिंह, ऑटो रिक्शा ड्राइवर यूनियन के प्रधान भोपाल सिंह, मुकेश भड़ाना उपस्थित रहे।