फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता, किशोर कुमार कमान्डेंट के निर्देशन मे रैपिड एक्शन फोर्स बी-194 बटालियन की एक प्लाटून 16 जून से 21 जून 2025 तक जिला फरीदाबाद में परिचित अभ्यास कर रही है ।
इसी क्रम में 20 जून को रैपिड एक्शन फोर्स की प्लाटून ने पुलिस थाना सदर बल्लबगढ़ के थाना प्रभारी उमेश कुमार, छायंसा के थाना प्रभारी सुरेश चन्द, सेक्टर 58 के थाना प्रभारी विनोद कुमार तथा मुजेसर के थाना प्रभारी सुमेर सिंह से मुलाकात की एवं उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले गांवों में जाकर उनकी पूर्व में घटित हुई घटनाओं और इलाके की संवेदनशीलता के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं गांवों में फ्लैग मार्च एवं मोबाइल पैट्रोलिंग के द्वारा ग्रामीणों को शांति व सद्भावना का संदेश दिया।
इसके साथ ही प्लाटून ने थानाक्षेत्रों के वरिष्ठजनों एवं गणमान्य व्यक्तियों से भेंट कर इलाके के बारे में विस्तार से चर्चा की व शांति व्यवस्था बनाए रखने में उनके योगदान की सराहना की। इस परिचित अभ्यास के दौरान भीम सिंह मीणा सहायक कमान्डेंट सहित रैपिड एक्शन फोर्स व पुलिस के जवान मौजूद रहे।