फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने खेत से क्रोम्पटन मोटर चुराने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने साहिल व सोहेब खान निवासी आजाद नगर झुग्गी सेक्टर 24 फरीदाबाद को लखानी चौक सेक्टर 24 से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने पुछताछ में बतलाया कि वह दोनों दोस्त है तथा नशा करने के आदी है व नशा पुर्ति के लिए उन्होने अलग-अलग जगह से दो क्रोम्पटन मोटर चुराई थी व चुराई मोटर को किसी कबाडी को बेच दिया था। सोहेब खान पर पूर्व में चोरी के दो मामले दर्ज है। आरोपियों ने पुछताछ मे एक और मोटरसाईकिल चोरी के मामला का खुलासा किया है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।