फरीदाबाद। चोरी के रुपये को लेकर हुए झगड़े में दोस्तों ने एक युवक के साथ पहले मारपीट की। फिर बेहोशी की हालत में उसका शव नहर के पास में फेंक दिया। युवक अपने घर से दो माह से लापता था। पुलिस ने मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिसमें आरोपियों ने युवक को मारने की बात कबूल की है। पुलिस अब मृतक का शव खोजने में जुटी है।
गांव ददसिया का रहने वाले नौशाद अपने घर से 18 अप्रैल से लापता था। परिजन ने मामले की रिपोर्ट खेड़ीपुल थाने में दर्ज कराई थी। काफी खोजबीन के बाद जब नौशाद की कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस टीम ने उसके दोस्तों से पूछताछ शुरू की। रविवार को पुलिस की टीम ने ठाकुरबाड़ा निवासी अर्जुन और रवि को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
पूछताछ में अर्जुन और रवि ने बताया कि उन्होंने पवन, दीपक, शाहिद के साथ मिलकर नौशाद की हत्या कर उसके शव को मवई के पास आगरा नहर में फेंक दिया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की 18 अप्रैल को चोरी के पैसों को लेकर नौशाद और पवन की कहासुनी हो गई। इस दौरान रविंद्र और अर्जुन ने मौके पर पहुंचकर दोनों में हो रहे झगड़े को शांत कराया और पवन को घर भेज दिया। फिर नौशाद रवि और अर्जुन के साथ मारपीट करने लगा।
आरोपियों के अनुसार उन्होंने पवन, दीपक, शाहिद को बुलाकर नौशाद की जमकर पिटाई कर दी। उसमें वह बेहोश हो गया। उसे बेहोशी की हालत में आटो में लादकर मवई के पास आगरा नहर पर बने पुल के पास फेंक दिया और फरार हो गए।
कुछ देर बाद सभी नौशाद को देखने दोबारा मौके पर पहुंचे। तब तक नौशाद की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसके शव को आगरा नहर में फेंक दिया। पुलिस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों तलाश कर रही है। साथ ही गिरफ्तार अर्जुन और रवि से पूछताछ कर रही है।