फरीदाबाद। बेटी बचाओ अभियान ने दो बेटियों रानी कुमारी और रितिका का विवाह सोनू व नितिन से धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ रिति रिवाज के साथ लक्ष्मी नारायण मन्दिर सैक्टर 14 में सम्पन्न किया। जिसमें समाजसेविका नीतू मान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी। एक कन्या का कन्याओं का कन्यादान संस्था के चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा व दूसरी कन्या का कन्यादान संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने विधिवत तरीके से किया।
मुख्य अतिथि एवं समाजसेविका नीतू मान को बेटी बचाओ अभियान की टीम ने स्मृति चिन्ह व शाल ओढक़र सम्मानित किया। नीतू मान ने कहा कि बेटियां दो घरों का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस संस्था ने बेटियों का विवाह बहुत धूमधाम व विधिवत तरीके से किया है वह बहुत ही सराहनीय है।
चेयरमैन वासुदेव अरोड़ा के बेटियों का कन्यादान करते हुए और बेटियों की विदाई के समय दुल्हों से कहा कि यह दोनों हमारी बेटियां है जिनका बेटी बचाओ अभियान जैसा बहुत बड़ा परिवार है अब इन बेटियों की जिम्मेवारी हम आप दुल्हों के हाथ सौंप रहे हैं।
संस्थापक व राष्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आजाद ने विवाह समारोह की सफलता का श्रेय बेटी बचाओ अभियान की पूरी टीम को देते हुए कहा कि हम खुशनसीब हैं कि हमारे पास इतनी मेहनती टीम है इसके साथ उन सभी सहयोगियों का धन्यवाद भी किया। जिन्होंने इस कार्य में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि बेटी रितिका का कन्यादान करते हुए मन बहुत प्रसन्न हुआ और अब यह मेरा दायित्व कि बेटियों की हर खुशी का ध्यान रखें।
इस मौके पर नीतू मान, वासुदेव अरोड़ा, जगजीत कौर, शीतल लूथरा, हरीश चन्द्र आजाद, राखी वर्मा, वल्दना मल्होत्रा, संतोष भारद्वाज, रेनू राजन भाटिया, मोनिक आज़ाद, निशा कुकरेजा,रेखा पंवार, शमा परवीन, जसविन्द्र कौर, रमेश मक्कड़, अरिन्दम बावा, ऊषा खन्ना, तनूजा अरोड़ा, सुषमिता भौमिक, कुलदीप सिंह, सुखविन्द्र सिंह, निशा गर्ग, निर्मल कौर आदि ने सहयोग किया।