फरीदाबाद। क्राईम ब्रांच एनआईटी की टीम ने देसी कट्टा सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 जून को क्राईम ब्रांच एनआईटी की टीम ने अपने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर निवासी गांव नसीरपुर जिला हरदोई उत्तर प्रदेश हाल बडखल पुल फ्लाई ओवर के नीचे झुग्गी को विवेकानंद पार्क सेक्टर 21 से देशी कट्टा सहित काबू किया। जिसके विरुद्ध थाना एनआईटी फीदाबाद में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदी है और देसी कट्टा को मथुरा बस अड्डा से किसी व्यक्ति से 5000 रुपये में खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में 9 मामलें चोरी के दर्ज है। आरोपी को पुछताछ के बाद माननीय न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया।