फरीदाबाद। अपराध शाखा उंचा गांव व अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा उंचा गांव की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी विमल पाल निवासी भूड़ कालोनी ओल्ड फरीदाबाद को सेक्टर 3 एरिया से व अपराध शाखा एवीटीएस की टीम ने मनीष चौहान निवासी भाटी कॉलोनी सेक्टर-55 फरीदाबाद को सिकरोना नाके से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी है व नशा पुर्ति के लिए उन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपी विमल पाल ने चोरी कि मोटरसाईकिल सेक्टर-8 फरीदाबाद से बरामद करवाई है। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया।