फरीदाबाद। थाना सराय में तैनात सिपाही संजय और प्रवीण को थाना सराय प्रबंधक सुरेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर राइडर-1 पर एरिया में गश्त के लिए तैनात किया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों ने गश्त के दौरान मिले एक काले कलर के बैग में पैसे व अन्य कागजात को उसके मालिक को लौटाने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि थाना सराय में तैनात पुलिसकर्मी राइडर गस्त पर ड्युटी कर रहे थे। उन्हें ड्युटी के दौरान गस्त करते हुए एक ब्लैक कलर का बैग मिला जो की लावारिस अवस्था में था जिसे उनके द्वारा चेक किया गया तो उसमें कुछ पहचान पत्र, अन्य जरूरी कागजात व ₹56200 नगद मिले। जिनको दोनों पुलिसकर्मियों ने थाने में ले जाकर एसएचओ साहब के हवाले किया जिस पर तुरंत कार्रवाई के लिए थाने में मौजूद ड्यूटी अफसर मुख्य सिपाही शमशेर को पैसों को उसके मालिक तक पहुंचाने का कार्य सोंपा। सामान से प्राप्त पहचान पत्रों के आधार पर उत्तर प्रदेश के कोसी शहर के हरिओम नाम के एक व्यक्ति से संपर्क हुआ। जिससे बात होने पर पता चला कि उसका बैग कहीं गिर गया है। जिस पर ड्यूटी अफसर ने अपने बैग को प्राप्त करने की बात कही। व्यक्ति हरिओम थाने में आया और उसने बताया कि वह दिल्ली में एमसीएफ का कर्मचारी है। घर जाते वक्त बैग उससे कहीं गिर गया था। ड्यूटी अफसर ने बैग मालिक से सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बैग व पैसे को उसके मालिक के हवाले कर दिया। व्यक्ति बैग व पैसे वापिस पाकर बहुत प्रसन्न हुआ और उसने इसके लिए पुलिस टीम का धन्यवाद किया। सिपाहियों की इस ईमानदारी के लिए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने प्रशंसा पत्र देकर सिपाहियों को प्रोत्साहित किया है।