फरीदाबाद। फरीदाबाद के विभिन्न सेक्टरों में पार्कों की स्थिति लंबे समय से एक अहम जन.सरोकार का विषय रही है। हर निवासी चाहता है कि उसके आसपास के पार्क स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक सुविधाओं से युक्त हों। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भी अपने चुनावी संकल्प में इस मुद्दे को प्राथमिकता दी थी। उन्होंने वादा किया था कि जिन-जिन पार्कों में नवीनीकरण की आवश्यकता होगी, वहां समयबद्ध रूप से कार्य किया जाएगा।
इसी क्रम में सेक्टर-16 स्थित सागर सिनेमा के पीछे के पार्क का नवीनीकरण कार्य 23 लाख रुपये की लागत से सम्पन्न हुआ है। इस कार्य में उच्च गुणवत्ता वाले धौलपुर स्टोन का उपयोग किया गया है, जिससे पार्क को एक नया और आकर्षक स्वरूप मिला है। सोमवार को इस नवविकसित पार्क का उद्घाटन भाजपा नेता अमन गोयल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अमन गोयल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री एवं फरीदाबाद के लोकप्रिय विधायक विपुल गोयल के कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता में शहर निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखे गए विकसित भारत 2047 के संकल्प में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और नगरीय निकायों की सहभागिता से ट्रिपल इंजन सरकार प्रभावी ढंग से काम कर रही है। इस संरचना में विपुल गोयल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है, जो हरियाणा के साथ साथ विशेष रूप से फरीदाबाद के विकास कार्यों में पूर्णत: समर्पित हैं।
इस उद्घाटन समारोह में वार्ड 36 के पार्षद कुलदीप सिंह साहनी, अजरौंदा मंडल अध्यक्ष शुभांकित गुप्ता, आरडब्ल्यूए प्रधान एल.पी. सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में भाजपा नेता अमन गोयल ने सभी स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग और विश्वास से ही फरीदाबाद प्रगति की राह पर लगातार अग्रसर है। जनता की भागीदारी ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।