फरीदाबाद। ओल्ड रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की साइट पर बड़ा हादसा हो गया। गड्ढे की मिट्टी धंसने से दो महिलाएं की मौत हो गई, जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, जब मजदूर धूप से बचने के लिए काम के दौरान थोड़ी देर आराम कर रहे थे।
ओल्ड रेलवे स्टेशन पर नई बिल्डिंग निर्माण के लिए खुदाई की जा रही थी। जेसीबी की मदद से मिट्टी को निकाला जा रहा था। मजदूर मिट्टी को समतल करने का काम कर रहे थे। इसी दौरान बिल्डिंग के फाउंडेशन के लिए एक चौड़ा गड्ढा किया जा रहा था। जिसमें कॉलम खड़े किए जाने हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान तीन महिला मजदूर और एक पुरूष वहीं पर आराम करने के लिए बैठ गए। अचानक भारी मात्रा में मिट्टी धंस गई और पास में बैठी 3 महिला सहित एक पुरुष मिट्टी में दब गए।
मिट्टी के गिरते ही आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों में अफरातफरी मच गई और उन्होंने तुरंत मलबा हटाने की कोशिश की। जेसीबी मशीन की मदद से मिट्टी को हटाया गया और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया।
इलाज के दौरान 2 महिलाओं की मौत
मजदूरों ने आस-पास से गुजर रहे निजी वाहनों से घायल मजदूरों को इलाज के लिए बीके नागरिक अस्पताल भिजवाया। जहां पर दो महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाली महिला मजदूरों की पहचान नवीता निवासी बिहार और नमिता निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
घायल मजदूरों में एक महिला काजल ने बताया कि हम सभी काम कर रहे थे। लेकिन तेज धूप के कारण कुछ देर के लिए एक किनारे बैठ गए थे। तभी अचानक मिट्टी का बड़ा ढेर हम पर आ गिरा।
इस घटना की सूचना उत्तर रेलवे के डीआरएम(डिजीवनल रेलवे मैनेजर) के डीआरएम पुष्पेश रमन त्रिपाठी को मिली है। वह थोड़ी देर में घटनास्थल पहुंचे तथा जांच के आदेश दिए उसके बाद वह अस्पताल पहुंचकर उन्होंने घायलों का हालचाल पूछा। राजकीय रेलवे पुलिस फरीदाबाद के डीएसपी राजेश चेची भी नागरिक अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजन से बात की।


