फरीदाबाद। क्राईम ब्रांच सैंट्रल की टीम ने कार्रवाही करते हुए एक देसी कट्टा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 मई को अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी विमल पाल निवासी भूड़ कॉलोनी फरीदाबाद को बाईपास रोड सेक्टर 29 से कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाना ओल्ड फरीदाबाद में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी विमल पाल ने पूछताछ में बताया कि वह ऑटो चालक है तथा देसी कट्टा को फरीदाबाद से ही किसी व्यक्ति से 3700 रुपये मे खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी का मामला दर्ज है। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल गया है।