फरीदाबाद। शुक्रवार को रिलीज हुई हिंदुत्व मूवी को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। इसी कड़ी में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र शर्मा बबली अपनी टीम के साथ मूवी देखने के लिए पहुंचे। फिल्म के बारे में अपने विचार रखते हुए पंडित सुरेंद्र शर्मा ने कहा मूवी सनातन संस्कृति से पूरी तरह ओतप्रोत है इसमें स्नेह प्यार और राष्ट्रभक्ति के अलावा शांति सौहार्द का संदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक कौम या एक बिरादरी कभी भी अकेले तरक्की नहीं कर सकती। भारत सर्व धर्म स्वभाव का देश है जिसमें सभी मिलजुल कर रहते हैं। इस फिल्म में परिवर्तन का जिक्र भी किया गया है। उन्होंने बताया कि फिल्म में मुख्य अभिनेत्री सपना की भूमिका उनकी पुत्र वधू ने अदा की है। बता दें कि इससे पहले भी ब्राह्मण सभा द्वारा दा कश्मीर फाइल मूवी को देखा गया था। इस मौके पर पंडित हरीश पाराशर एडवोकेट पंडित कृष्ण पाराशर एडवोकेट पंडित करण पाराशर इंजीनियर राजू दादा पंडित कैलाश दादा पंडित देवराज पंडित दीपक पाराशर पंडित हर्ष कौशिक पंडित योगेश पंडित साहिल कुणाल प्रकाश रामजीलाल रंजन रोहित लक्ष्य आदि सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे।