फरीदाबाद। हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कई सालों से प्रदेशभर के बिजली पेंशनर्स की समस्याओं को उठाया जा रहा है। जिसमें पेंशनर्स के लिए कैशलैस चिकित्सा सुविधा को प्रभावी ढंग से लागू करने, पेंशनर्स की 65, 70, 75 साल उम्र होने पर क्रमश: 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत, 15 प्रतिशत की बेसिक पेंशन में बढोतरी करने, फैमिली पेंशनर्स को एल टी सी की राशी दिलवाने, कम्युटेशन की रिकवरी का पिरियड घटवाने, हरियाणा बिजली उत्पादन निगम के कर्मचारियों के ट्रैनिंग पिरियड को 1 जनवरी 1986 से वेतन, वेतन वृद्धि, एसीपी, सीनियरिटी सहित सभी तरह के सेवा लाभों के लिए सेवाकाल में जुड़वाने, फ्री बिजली यूनिट का लाभ दिलवाने, पेंशन पेमेंट ऑर्डर बुक जारी करवाने जैसी मांगो को शामिल किया जा रहा है। परन्तु सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे पा रही थी। इसलिए फरीदाबाद में आयोजित बिजली पेंशनर्स के सम्मेलन समारोह के मुख्य अतिथि कैबिनेट मिनिस्टर हरियाणा विपुल गोयल को एसोसिएशन की तरफ से मांग पत्र दिया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2025 से 2028 के लिए हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन फरीदाबाद यूनिट का चुनाव भी करवाया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी खूब सिंह धारीवाल द्वारा सर्वसम्मति से देवी दयाल दिसोदिया को एक बार फिर जिला प्रधान निर्वाचित घोषित किया गया। इसके साथ ही बी एस भंडारी को सचिव, विजय पाल शर्मा को संगठनकर्ता व प्रताप सिंह बामल को वित्त सचिव को चुना हुआ घोषित किया गया। सभा में गुरुग्राम यूनिट के प्रधान राजन शर्मा, सचिव बनवारी लाल शर्मा, रेवाड़ी यूनिट के प्रधान नरेंद्र रोहिल्ला, पलवल यूनिट के प्रधान भगत सिंह, सचिव राम सिंह दलाल, नूह यूनिट के प्रधान देवी सिंह व घनश्याम, सफीदों यूनिट के प्रधान राजेंद्र विशिष्ट, पटौदी यूनिट के प्रधान राजबीर रोहिल्ला व जागे राम, झज्जर यूनिट के प्रधान नरेंद्र सिंह बेनीवाल, सोनीपत से बी आर आहूजा, पानीपत यूनिट से सतबीर शर्मा व हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रांतीय प्रधान राज सिंह दहिया आदि ने भाग लिया।
इस अवसर पर हरियाणा बिजली उत्पादन निगम के रिटायर मैनेजिंग डायरेक्टर पी पी पमनेजा, निदेशक एस के सचदेवा, वी के जैन, के सी गर्ग, शरद भटनागर, बी के गांधी, ईश कोहली, डी एच बी वी एन फरीदाबाद सर्कल के अधीक्षण अभियंता जितेन्द्र सिंह ढुल व एस के अरोड़ा आदि सेवा निवृत अधिकारी उपस्थित थे।
बिजली पेंशनर्स की मांगों का मांग पत्र एसोसिएशन के प्रांतीय प्रधान एस के गर्ग तथा संरक्षक आर एस दहिया द्वारा कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को सौंपा गया। मंच का संचालन बी एस भंडारी, बीर सिंह व देवी दयाल दिसोदिया द्वारा किया गया।