फरीदाबाद। घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरओ पानी टैंकर के मालिक सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना सेक्टर 58 में वैष्णव कालोनी सेक्टर 57 फरीदाबाद में रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी जिसमें उसने आरोप लगाया कि 9 मई को 7-8 हथियारबंद लडकों ने उसके घर पर हमला कर दिया तथा शिकायतकर्ता के सास-ससुर को लाठी डंडो से चोट मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिस संबंध में पुलिस थाना सेक्टर 58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर 58 की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी देव शर्मा उर्फ जतिन निवासी गांव करनेरा, धीरज निवासी गांव समयपुर व अखलेश उर्फ अक्की उर्फ गांजा निवासी गांव करनेरा को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी धीरज, सौरभ व लोकेश तीनो भाई है जो आरओ का पानी सप्लाई करने का काम करते है। 1 मई की रात को शिकायतकर्ता के पति सागर उर्फ भरत सिंह का आरोपियों के भाई सौरभ से झगड़ा हुआ था, जिसकी रंजिश रखते हुए धीरज व लोकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर 9 मई को शिकायतकर्ता के घर पर हमला किया, जिसमें शिकायतकर्ता के ससुर अशोक व सास सोनिया बुरी तरह घायल हो गये। सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।