फरीदाबाद। फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों व नशा उपलब्ध करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही हैए इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेंट्रल व क्राइम ब्रांच उंचा गॉव की टीम ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी अरुण व कौशल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 8 मई को क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम ने अरुण निवासी राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 फरीदाबाद को 323 ग्राम गांजा सहित आशियाना फ्लैट सेक्टर 56 फरीदाबाद से काबू किया। वहीं क्राइम ब्रांच उंचा गॉव की टीम ने कौशल निवासी हाल डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद को 568 ग्राम गांजा सहित जनता कालोनी सारन एरिया से काबू किया है।
आरोपी अरुण ने पूछताछ में बताया कि वह 323 ग्राम गांजा को सदर बाजार दिल्ली मे किसी व्यक्ति से 2000 रुपए में खरीद कर लाया था आरोपी पर पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के 4 मामले दर्ज है।
वहीं आरोपी कौशल मदनगिरी दिल्ली से किसी व्यक्ति से 1 किलोग्राम गांजा लेकर आया था जिसमे से कुछ उसने बेच दिया तथा कुछ पी लिखा व 568 ग्राम आरोपी से बरामद किया गया। आरोपी पर पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के 2 मामले दर्ज है। दोनों आरोपियों को अदालत मे पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है।