फरीदाबाद। साइबर ठगों द्वारा तकनीकी का गलत प्रयोग करके लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसे ही एक मामला में टास्क पूरा करवाने के नाम पर ठगी करने पर साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में हैबिटेट रेजिडेंसी सेक्टर-78 फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिसने अपने आपको कंपनी की अधिकारी बताया। जिसके बाद उसने एक लिंक भेज रेटिंग का काम और निवेश करके अच्छा लाभ कमाने का लालच दिया। फिर ठगों ने टेलीग्राम का लिंक भेज टेलीग्राम ग्रुप में जोड दिया। जिसमें उसे डाटा टास्क दिया और 15000 रूपए टास्क में इन्वेस्टमेंट करने के बाद 28200 रूपए का लाभ दिखाया, जिसके बाद 88200 रूपये टास्क में इन्वेस्टमेंट करने के बाद 1,59,100ध्. का लाभ बताया। जब शिकायतकर्ता ने अपने लाभ के पैसे निकालना चाहे तो पैसे नही निकल पाये। जिसके बाद ठगों से संम्पर्क किया जिसपर उन्होंने इन्कम टैक्स इत्यादि का डर दिखाया और पैसे इन्वेस्ट करने को कहा। इस प्रकार शिकायतकर्ता ने दबाव में आकर 34,47,000 रूपए ठगों के खाते में भेजें। इस तरह शिकायतकर्ता के साथ ठगी हुई। जिस पर साइबर थाना सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी साहिल कुमार निवासी हरदयालपुर जिला हनुमानगढ राजस्थान हाल प्रताप नगर, जयपुर को जयपुर से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी साहिल ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाता था और इसने पहले गिरफ्तार आरोपी चिरांश का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था और पुछताछ में पाया गया कि आरोपी 12 वीं पास है और आगे कि पढाई के लिए जयपुर आया था। मामले में अधिक जानकारी के लिए आरोपियों को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।