फरीदाबाद। गौ तस्करी करने के आरोप में क्राईम ब्रांच सैक्टर-56 की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में उप निरीक्षक गुणपाल थाना धौज की शिकायत पर गौ तस्करी व हत्या के प्रयास की धाराओं के अंतर्गत थाना धौज में अभियोग अंकित किया गया था, जिसमें आरोप लगाए गए थे कि आरोपीगण एक पिकअप गाड़ी में छह गायों को भरकर फरीदाबाद से मेवात ले जा रहे थे, जिनका पीछा करके गांव आलमपुर के पास उनको घेरा गया, जहां पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग करके आरोपी गण अंधेरे का फायदा उठाकर मौका से भाग गए। मौका पर पिकअप को कब्जा पुलिस में लिया गया तथा पिकअप से बरामद 6 गायों को गौशाला भिजवाया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 56 की टीम ने कार्यवाही करते हुए खालिद / सूजी निवासी गांव चिल्ला तावडू को नुंहू जेल से प्रोडक्शन पर लिया जाकर गिरफ्तार कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। आरोपी थाना रोजका मेव के गौ तस्करी के मामले में नुहू जेल में बंद था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 19-20 दिसंबर 2023 की रात को वह अपने अन्य साथियों के साथ डबुआ मंडी फरीदाबाद से गायों को पिकअप गाड़ी में भरकर गौकशी के लिए मेवात ले जा रहा थे। वह गाड़ी चला रहा था, रास्ते में पुलिस ने घेराबंदी कर ली, जिस पर वह अपने साथियों के साथ गाड़ी छोडक़र भाग गए थे। गाड़ी को पुलिस ने मौके पर ही बरामद कर लिया था, पिक अप गाड़ी उसके नाम थी। आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।