फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के दिशा निर्देश में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना की टीमों ने इस सप्ताह 29 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 मार्च से 04 अप्रैल तक साइबर पुलिस की टीमों ने 14 मुकदमों को सुलझाते हुए 29 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें साइबर थाना एनआईटी के 2, साइबर थाना सेंट्रल के 10 व साइबर थाना बल्लभगढ के 02 मामले शामिल है। इस दौरान साइबर थाना की टीमों ने कार्रवाई करते हुए 29,17,743 रूपए बरामद किए हैं तथा 218 शिकायतों का निस्तारण कर 9,9500 रिफंड कराए हैं, साथ ही 3,80,615 रुपए खातों में फ्रिज कराए गये हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में उमेश कुमार, कुनाल मिश्रा, रोहित यादव, विक्रम सिंह, विवेक, नीलम कुमारी, कुनाल मानी, हीरालाल, राजूराम, कमल कुमावत, जीतू कुमावत, सुभाष कुमार, प्रदीप भाई रावल, सोनू, पंकज, जीसान आलम, नदीम हसन, संतोष कुमार, निर्मल सिंह, आशीष कुमार, संयम द्विवेदी, रचित, बापी दास, विकाश तेतरवाल, राहुल टेलर, संजय जांगिड़, लोकेश कुमार, भगवान सिंह, मयंक का नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा है कि ठगों द्वारा लोगों से शेयर मार्केट व टेलीग्राम टास्क के माध्यम से टास्क देकर निवेश करवाया जाता है। ठगों द्वारा शुरुआत में लोगों के निवेश किए गए पैसों पर अधिक मुनाफा देकर उनको लालच देखकर अपना विश्वास जमाया जाता है, जिसके झांसे में आकर लोग अपनी जीवन भर की पूंजी को ठगों के कहे अनुसार इन्वेस्ट कर देते हैं। बाद में ठगों द्वारा धोखाधड़ी कर राशि को ठग लिया जाता है।
उन्होंने आगे कहा कि साइबर ठगी के मामले में तुरंत 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करें तथा ऑनलाइन वेबसाइट पर भी शिकायत भेजें तथा लिखित शिकायत संबंधित साइबर थाना में दें।