फरीदाबाद। शेयर मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर ठगी करने के एक मामला में साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने आरोपी वरूण को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में अशोका एन्कलेव पार्ट-2, सैक्टर-37, निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 20 फरवरी को ठगों ने उसे व्हाटसएप ग्रुप में जोडा। जिसमें शेयर खरीदने व बेचने की बातें होती थी और ठगों द्वारा उसे भी शेयर खरीदने व बेचने के लिये कहा गया। शिकायतकर्ता ठगों कि बातों मे आ गया और उसने अपने खाता से 27,99,000 रूपए व अपनी पत्नी के खाता से 50000 रूपए ट्रान्सफर कर दिये। जब कुछ समय बाद उसने पैसे के लिए कहा तो ठगों की तरफ से कोई जवाब नही दिया गया। इस तरह शिकायतकर्ता के साथ कुल 28,49,000 रूपए की धोखाधड़ी हुई। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी वरूण निवासी कच्छ गुजरात हाल अहमदाबाद, गुजरात को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अहमदाबाद में एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह सभी उपलब्ध खातों की डिटेल चैक करता था कि कौन सा खाता चालू है कौन सा चालू नही है और सभी खाता की मेल और मोबाईल न. चैक करके ठगों को देता था। आरोपी से 26,000 रूपए बरामद किए गए है। जिसको पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। मामले में पहले भी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।