फरीदाबाद। ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत रोड सेफ्टी इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश की टीम मेवला महाराजपुर फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड पर इंपीरियल ऑटो कंपनी के सामने रॉन्ग साइड ड्राइव करने व यातायात नियमों की उलघंना करने वालों के चालान किए जा रहे थे। उसी दौरान कुछ ही दूरी पर सर्विस रोड पर एक नीले रंग की मारुति बलेनो नंबर डीएल 7 एससीजी 9865 रॉन्ग पार्किंग दिखाई दी। नंबर प्लेट पर लिखे नंबर पर शक होने पर जांच की गई, जिसमें पता चला कि यह नंबर दोपहिया वाहन का है। थाना सेक्टर 31 पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई मौके पर पुलिस को बुलाया गया और इंस्पेक्टर राजेश द्वारा गाड़ी मालिक के खिलाफ फर्जी नंबर प्लेट लगाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत दी गई। वाहन मालिक के खिलाफ थाना सेक्टर 31 में भारतीय न्याय संहिता की धाराओ के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। कानूनी प्रक्रिया अंतर्गत बलेनो कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाने पर कार मालिक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई। ट्रैफिक पुलिस द्वारा गलत दिशा में गाड़ी चलाने, गलत पार्किंग करने, शराब पीकर गाड़ी चलाने, ट्रैफिक लाइट का उल्लंघन करने, ब्लैक फिल्म लगाने और बिना हेलमेट गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है।