फरीदाबाद। फ्लिपकार्ट पर पेमेंट करवाने के नाम पर ठगी करने के एक मामले में साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने वडोदरा, गुजरात से 3 आरोपी शिवम सिंह, सुमित मकरवाना व कुनाल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में अशोका एनक्लेव-1, सेक्टर-34 में रहने वाली एक महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास 12 नवम्बर को एक कॉल आई, जिस पर ठगों ने बोला कि फ्लिपकार्ट के ऑडर के लिए 3000 रूपए की पेमेंट पेंडिग है। जिस पर शिकायतकर्ता ने पहले 1180 रुपए, उसके बाद 2248 रुपए की पेमेंट की, इसके बाद ठगों ने वापिस कॉल कर कहा कि पेमेंट नहीं आई है और उन्होंने 5726 रूपए पेमेंट करने को कहा और यह भी बताया कि बाकी रुपये वापिस भेज दिए जाएंगे, इस प्रकार ठगों ने शिकायतकर्ता से बार-बार फोन कर कुल 12 बार में 1,67521 रूपए पेमेंट कराकर ठगी कर ली। जिसके संबंध में थाना साइबर सेन्ट्रल में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेंट्रल की टीम कुणाल, सुमित मकरवाना व शिवम वासियान वड़ोदरा गुजरात को वड़ोदरा से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुछताछ में सामने आया कि कुनाल खाताधारक है, जिसने अपना खाता सुमित को बेचा था, सुमित ने यह खाता आगे शिवम को बेचा दिया और शिवम ने खाता को आगे ठगों को बेचा। आरोपियों को पुछताछ के लिए 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।