फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी बबलू उर्फ बबल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 15 फरवरी 2025 को पुलिस चौकी पर्वतीय कॉलोनी में सागर निवासी पर्वतीय कॉलोनी ने दी अपनी शिकायत में बताया कि व अपनी बाइक पर घर से 60 फुटा रोड के एंड में स्थित जिम में गया था व बाइक को बहार खड़ा कर खुद अंदर चला गया तथा थोड़ी देर बाद जब बाहर आया तो मोटरसाइकिल वहां नहीं थी जिसे कोई नाम पता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया था जिस शिकायत पर थाना सारन फरीदाबाद में चोरी की धारा में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए 18 मार्च को आरोपी बबलू उर्फ बबल निवासी भडाना चौक नंगला एनक्लेव फरीदाबाद को बडख़ल गांव के पास से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है, आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह चोरी करने का आदी है व कोई काम नही करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।