फरीदाबाद। टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने के नाम पर ठगी करने के दो अलग-अलग मामलों में साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने आरोपी दीवेश व दिनेश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ में आदर्श नगर, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसको एक टेलीग्राम ग्रुप में जोडा गया तथा मर्चेट अकांउट से टास्क पूरा करने के बारे में बताया और उसको डेल्टा एक्सचेंज नाम की ऐप का लिंक भेजा गया। जिस पर शिकायतकर्ता को टास्क दिए गए और शिकायतकर्ता द्वारा टास्क पूरा करने पर ठगों ने 1,52,528 का भुगतान शिकायतकर्ता को किया। इसके बाद उसको अगले टास्क के रुपयों के लिए तीन मर्चेन्ट टास्क दिएए जिसमें पहला कार्य 5000 रुपए का था, जिस पर 6500 रुपए प्राप्त होने बताएं, दूसरा कार्य 30120. रुपए का था, इसके बदले में 42168 रुपए मिलने बतलाएं, तीसरा कार्य 109950 रुपए का था, जिसके बदले 153930 रुपए मिलने बतलाएं और अंतिम चौथा कार्य 226070 रुपए का होगा, जिसके बदले में 608000 रुपए मिलने बारे कहा गया। पैसे के लालच में आकर शिकायतकर्ता ने ठगों के खाते में 4,80,000 का भुगतान किया। जिसके बदले मे शिकायतकर्ता को कुछ नहीए ऐसे करके शिकायतकर्ता से 3,22,472 रूपएका फ्राड हुआ।
इसी प्रकार एक दुसरी शिकायत में सेक्टर-143, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने बताया कि ठगों ने शिकायतकर्ता से टेलीग्राम ऐप पर संपर्क पोर्टल पर शेयर खरीदने को कहा। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने 1,39,000 रूपए के शेयर खरीदे, जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालना चाहे तो नहीं निकाल पाया। जिनकी शिकायत थाना साइबर बल्लभगढ में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लबगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिवेश वासी जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है, जिससे पुछताछ में सामने आया कि वह खाताधारक है और उसने अपना खाता आगे बेचा था। आरोपी के खाता मे ठगी के 3,17,000 रूपएआये थे। आरोपी से खाता से जुडे कार्ड और एक मोबाईल को बरामद किया गया है।
वहीं दूसरे मामले में आरोपी दिनेश निवासी जैसलमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया है,पूछताछ में सामने आया कि वह सब्जी बेचने का काम करता था, उसने अपनी मॉ का खाता ठगों को बेचा था जिसमें उसका मोबाईल नम्बर रजिस्टर्ड था। आरोपी से एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों को मामले में पुछताछ के लिए 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।