फरीदाबाद। पशुपालन विभाग के वीएलडीए एवं खंड पशुधन विस्तार अधिकारी की लंबित मांगों को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा मंत्री राजेश नागर को ज्ञापन देकर उनसे विधानसभा सेशन में पशु चिकित्सा एवं पशुधन विकास सहायक और खंड पशुधन विस्तार अधिकारियों की सरकार द्वारा स्वीकृत मांगों की अधिसूचना जारी करवाने के लिए आवाज उठाने की मांग की गई। ज्ञापन देते हुए डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह व सदस्य राजबेल देशवाल ने बताया की पशुपालन विभाग के वीएलडीए कर्मचारी एवं खंड पशुधन विस्तार अधिकारी अपनी लंबित मांगों को लेकर पंचकूला में पिछले 1006 दिन से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं हरियाणा सरकार ने मांगे स्वीकृत कर रखी हैं लेकिन विभाग के अधिकारी नोटिफिकेशन मैं बाधा उत्पन्न कर रहे हैं, जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है तथा कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है इसलिए डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन ने आंदोलन को तेज करते हुए 17 मार्च से 22 मार्च तक 48 घंटे की भूख हड़ताल तथा 23 मार्च को पूरे प्रदेश के कर्मचारियों का विरोध धरना पंचकूला में करने का सरकार को नोटिस भेजा है। कर्मचारियों की मुख्य मांग वीएलडीए का पद नाम बदलकर वेटरनरी लाइव स्टॉक एक्सटेंशन ऑफिसर करना, खंड पशुधन विस्तार अधिकारी को राजपत्रित घोषित करना, डिप्लोमा वेटरिनरी काउंसिल का गठन करना आदि मांगे शामिल है। ज्ञापन सौंप कर वीएलडीए एवं खंड पशुधन विस्तार अधिकारियों की मांगों को हल करने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में खंड पशुधन विस्तार अधिकारी भीष्म कुमार, महेंद्र सिंह, ओमवीर रावत आदि कर्मचारी शामिल रहे।