फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी बिटटु उर्फ बातुल को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेन्ट्रल में 19 दिसम्बर 2024 को अमजद अली निवासी तिलपत ने दी अपनी शिकायत में बताया की उसने मोटरसाइकिल को मॉल के बाहर खडी की थी। जब उसने वापिस आकर देखा, तो उसे मोटरसाइकिल वहां नही मिली। जिसकी शिकायत थाना सेन्ट्रल में दी थी। जिसके संबंध में पुलिस थाना सेन्ट्रल में चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
उन्होने बताया कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए 5 मार्च को क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम ने आरोपी बिटटु उर्फ बातुल निवासी संजय कालोनी, ओखला फेज.2 हाल सेक्टर-31 फरीदाबाद को माननीय कोर्ट से पुलिस प्रोडक्शन पर लिया है। आरोपी बिटटु पर पूर्व में भी चोरी के मुकदमे दर्ज है, आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।