फरीदाबाद। एकलोन इंटीट्यूट ऑफ सांइस एंड टेक्नोलॉजी में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसके तहत एक टेक्नोवा क्लब का शुभारंभ किया गया और दूसरा स्टेम सेल डोनेशनल पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। टेक्नोवा क्लब विद्यार्थियों को तकनीकी नवाचार के लिए प्रेरित करेगा, तो वहीं दूसरी ओर स्टेम सेल डोनेशन सत्र ने सामाजिक जिम्मेदारी की ओर एक महत्वपूर्ण संदेश देकर जागरूक करने के प्रयास में एक नया कदम होगा। इस बारे में क्लब कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर शालू शर्मा ने टेक्नोवा क्लब के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह क्लब विद्यार्थियों को रोबोटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऑटोमेशन और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा। संस्थान के संस्थापक प्रभात अग्रवाल ने इस पहल को छात्रों के करियर विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने तकनीकी प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया, जिन्हें अतिथियों और शिक्षकों ने सराहा। दूसरी ओर, दत्तरी ब्लड स्टेम सेल डोनर्स रजिस्ट्री से योगेश मल्होत्रा ने स्टेम सेल डोनेशन पर जागरूकता बढ़ाने के लिए सत्र को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि स्टेम सेल डोनेशन गंभीर रक्त विकारों, जैसे कि ल्यूकेमिया और थैलेसीमियाए से पीडि़त मरीजों के लिए जीवनदायी हो सकता है। विद्यार्थियों ने इस अभियान में गहरी रुचि दिखाई और कई ने स्वयं को डोनर के रूप में पंजीकृत करने की इच्छा जताई। एकलोन इंस्टीट्यूट ने इस आयोजन के माध्यम से तकनीकी नवाचार और सामाजिक उत्तरदायित्व का अनूठा संगम प्रस्तुत किया, जिससे विद्यार्थियों को न केवल तकनीकी कौशल बल्कि मानवीय संवेदनशीलता का भी पाठ मिला।