फरीदाबाद। पुलिस उपायुक्त सेंट्रल उषा के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर-19 की टीम ने चोरी के मामले में आरोपी पंकज कुमार वासी शुभम कालोनी इस्माईलपुर पल्ला फरीदाबाद को ओल्ड फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 8-9 फरवरी की रात को कारखाना बाग कम्पनी के अन्दर से बिजली के उपकरण (पुरानी एक्जोस फैन की मोटर, वल्डिंग ट्रांसफर, वैल्डिंग टार्च व हैण्ड ग्रैन्डर व बिजली की तारे) की चोरी के मामले में थाना ओल्ड फरीदाबाद में अभियोग दर्ज किया गया था।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सेक्टर 19 की टीम ने आरोपी पंकज कुमार से चोरी किया हुआ समान बरामद किया है, वारदात में प्रयोग किया गया ऑटो भी बरामद किया गया है, ऑटो बारे पाया गया कि वह चोरी किया हुआ है, जिसके संबंध में पलवल के गदपुरी थाना में चोरी का मामला दर्ज है।
इसके अतिरिक्त आरोपी से पेटीएम कार्ड मशीन भी बरामद हुई है जिसको आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर 7-8 की रात को ऊषा हाईवे फीलिंग स्टेशन सैक्टर-27 से चोरी किया था, जिसका मामला थाना सेक्टर 31 में दर्ज है।
आरोपी से चोरीशुदा आटो, पेटीएम कार्ड मशीन व बिजली का सामना बसंतपुर से बरामद किया गया है। जिसको पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी पर पूर्व में भी चोरी का मामला दर्ज है।