फरीदाबाद। अपराध शाखा बार्डर की टीम ने नशा तस्करी के मामले में आरोपी नितेश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया के 10 फरवरी को अपराध शाखा की टीम को गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से बदरपुर बार्डर, सेक्टर-37 के पास में गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी नितेश निवासी मीठापुर, दिल्ली को सर्विस रोड़ बदरपुर बार्डर, सेक्टर-37 से काबू करके 6.660 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है। जिस पर आरोपी के विरुद्ध थाना सराय ख्वाजा में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा को किसी अंजान व्यक्ति से 65000 रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेजा गया है।