फरीदाबाद। एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने मंगलवार को बडखल विधानसभा में बैठ लोगो की जन समस्यांए सुनी। जिस पर विधायक नीरज शर्मा द्वारा अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा गया कि अधिकारी सरकार द्वारा जारी समय सीमा के अंदर जनता के कामों को करे। जिससे कि आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी न झेलनी पड़े। इसके बावजूद भी यदि कोई अधिकारी अपने काम में ढिलाई करता हुआ पाया जाता है तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। एनआईटी विधानसभा के एयर फोर्स 100 मीटर के दायरे में मोटेशन एंव रजिस्ट्ररी में आ रही है परेशानी के लिए एयरफोर्स रोड स्थित नफीसा गार्डन पर कैम्प का आयोजन किया हालंकि चुनाव आयोग से अति आवश्यक कार्य आने के कारण अधिकारी मौके पर नही हुए पहुंच सके। लेकिन विधायक नीरज शर्मा ने अपने निवास स्थान पर सभी लोगो से म्यूटेशन के लिए दस्तावेज जमा करवा लिए। विधायक नीरज शर्मा ने सभी से प्राप्त दस्तावेजो को बडखल तहसीलदार को सौप कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने के निदेश जारी किए है। उन्होंने बडखल तहसीलदार को निदेश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतें राईट टू सर्विस कमीशन की गाईडलाईन के बोर्ड तहसील में लगवाना सुनिश्चित करे ताकि लोगो को अपने अधिकारों का ज्ञान हो और कार्यो में पारदर्शिता आएं। इसके साथ-2 विधायक नीरज शर्मा ने बताया की उनके द्धारा अपने जन्मदिन पर सकंल्प लिया की लोगो को अपने कामों के लिए तहसील के काफी चक्कर लगाने पड रहे है इसलिए अब से वह हर सप्ताह एक दिन तहसील में अपना समय देंगे ताकि उनकी विधानसभा के निवासियों को परेशानी का सामना ना करना पडे।